सौभाग्य योजना
( हर गरीब को फ्री में बिजली कनेक्शन )
इस योजना के तहत सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
→ इस योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ ←
(1) योजना के तहत सोलर पैनल के जरिए भी बिजली दी जाएगी।
(2) गरीबों को 5 LED बल्व, एक पंखा और एक बैट्री को चार्ज करने के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
(3) गरीबों को बैट्री बैंक दिया जाएगा, जिसमें 200 से 300 WP का सोलर पावर पैक है।
(4) बैट्री बैंक में पांच LED लाईटें, एक डीसी पंखा और एक डीसी पावर प्लग का प्रावधान होगा।
(5) सरकार पांच साल तक बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च उठाएगी।
(6) उर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा सौभाग्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2019 रखा गया है। लेकिन इसे 31 दिसंबर 2018 तक ही पूरा कर लिया जाएगा।
(7) योजना का कुल बजट 16320 करोड़ रखा गया है।
(8) सरकार ने 2019 के चुनाव तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना को हरी झंडी दे दी ।
(2) गरीबों को 5 LED बल्व, एक पंखा और एक बैट्री को चार्ज करने के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
(3) गरीबों को बैट्री बैंक दिया जाएगा, जिसमें 200 से 300 WP का सोलर पावर पैक है।
(4) बैट्री बैंक में पांच LED लाईटें, एक डीसी पंखा और एक डीसी पावर प्लग का प्रावधान होगा।
(5) सरकार पांच साल तक बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च उठाएगी।
(6) उर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा सौभाग्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2019 रखा गया है। लेकिन इसे 31 दिसंबर 2018 तक ही पूरा कर लिया जाएगा।
(7) योजना का कुल बजट 16320 करोड़ रखा गया है।
(8) सरकार ने 2019 के चुनाव तक देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना को हरी झंडी दे दी ।
(9) जो लोग 2011 सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना सूची में नहीं है, वो लोग 500 रुपए में अपना कनेक्शन लगवा पाएंगे। इस रकम को 10 किस्तों में बिजली बिल के रुप में लिया जाएगा l
For any query Write a Comment in below ↓ box.
No comments:
Post a Comment